ऋग्वेदादि ग्रंथों पर शोध कर उनका सरल हिंदी अनुवाद करना. वेदों के भक्ति भाव व विज्ञान को आम जन तक सुलभ कराना, जिससे सनातन धर्म के अध्यात्म रस से मानव मात्र परिपूर्ण हो सके. ऋग्वेद. यजुर्वेद, सामवेद व अथर्ववेद और इनकी शाखा ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद् व पुराण आदि का प्रकाशन किया जा रहा है.
ध्यान के माध्यम से व्यक्ति की आत्म चेतना को विकसित करना. हमारा शरीरआनन्द की खोज के लिए आत्मा की शाश्वत जीवन यात्रा का एक
पड़ाव मात्र है, जिसे हम क्षणिक जीवन भी कहते हैं, इसलिए शरीर छूटने से पूर्व ही अपनी आत्म आनन्द को प्राप्त करने का माध्यम ही महा कुण्डलिनी चेतना ध्यान है
हवन में जड़ी बूटियों, समिधा, गौ घृत व अन्न आदि की आहुति देने से महान लाभ होते हैं. विशेष मन्त्रों से किया अग्निहोत्र अनुष्ठान सदैव ही यजमान की अभीष्ट इच्छा को पूर्ण करता आया है, इसी यज्ञ विज्ञान के द्वारा ग्रह नक्षत्र जनित कष्टों से मुक्ति के लिए व पर्यावरण की रक्षा व संतुलन हेतु यज्ञ का प्रचार किया जाता है.
Copyright © 2021 vishwa hindu peeth - All Rights Reserved.
Powered by GoDaddy